You are currently viewing AC and Refrigerator Batch Meeting

AC and Refrigerator Batch Meeting

AC and Refrigerator Batch Meeting

When

February 21, 2022    
11:00 am - 3:00 pm

Where

Parwana Road
Pitampura, New Delhi
Map Unavailable

AC & Refrigerator Batch Meeting at AMPL

 

दिनांक – 21 फ़रवरी 2022, सोमवार, सुबह 11 बजे 
स्थान – Agarwal Packers and Movers Ltd. (CORPORATE) APML, Agora Business Center, Opposite Crescent Public School, Parwana Road, Pitampura, Delhi, 110034 
गूगल लोकेशन – https://yourshort.link/MAHx3

 

नमस्कार,

समर्थ भारत के अशोक नगर प्रशिक्षण केंद्र में ए सी और रेफ़्रिजरेटर का प्रशिक्षण ले चुके और प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थियों को सेवा भारती दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमान रमेश अग्रवाल जी से मिलने एवं उनका आशीर्वाद लेने हेतु साथ ही उनकी कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एंड  मूवर्स (AMPL) में रोज़गार के साक्षात्कार हेतु 13 शिक्षार्थियों का जाना हुआ। जिसमे से 9 शिक्षार्थियों का चयन कर लिया गया है | उन्हें उनके घर के आसपास ही पहले कुछ दिन कार्य का प्रशिक्षण देकर फिर नौकरी पर रख लिया जाएगा | कार्यक्रम में क्या कार्य किया जाना है उसकी जानकारी शिक्षार्थियों को दी गयी तथा उनके प्रश्नों का समाधान भी किया गया | इस कार्यक्रम में माननीय भारत भूषण जी (दिल्ली प्रान्त कार्यवाह – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) ने भी भाग लिया तथा शिक्षार्थियों का मार्ग दर्शन किया | कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षार्थियों को उपहार स्वरुप टूल किट रखने हेतु बैग भी दिये गए |

 

छायाचित्र