
मालवीयनगर में शिविर
दिनांक – 24 अप्रैल 2022, रविवार
स्थान – अंध विद्यालय इंदिरा कैंप, बेगमपुर, मालवीय नगर
बी एल वर्मा फाउंडेशन की तरफ से दिनांक – 24 अप्रैल 2022, दिन रविवार, को स्थान – अंध विद्यालय इंदिरा कैंप, बेगमपुर, मालवीय नगर में फ्री डेंटल एवं नेत्र चेकअप कैंप एवं चश्मा वितरण का आयोजन किया गया था | इस शिविर में आये लोगों को समर्थ भारत का एक स्टाल लगाकर दक्षिणी विभाग तथा आर के पुरम विभाग में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र तथा कोर्स की जानकारी दी गयी तथा प्रशिक्षण करने हेतु आग्रह भी किया गया | इस शिविर में करीब 150 लोग उपस्थित रहे | उनमे से हमारे मालवीयनगर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण हेतु कुल 8 पंजीकरण हुए जिसमे से ब्यूटिशियन के लिए 3 तथा हेयर स्टाइलिस्ट के लिए 5 पंजीकरण हुए |
छायाचित्र