You are currently viewing Certificate Distribution Celebration

Certificate Distribution Celebration

Certificate Distribution Celebration

When

September 27, 2022    
10:00 am - 1:00 pm

Where

Malviya Nagar Centre
Malviya Nagar, New Delhi
Map Unavailable

प्रमाणपत्र वितरण समारोह

 

दिनांक 27.09.2022 दिन मंगलवार को मालवीय नगर के ब्यूटीशियन कोर्स के द्वितीय बैच के सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के नाते योगाचार्य रिटायर्ड प्राध्यापक श्री हरबंश ढींगरा जी और मुख्य वक्ता विभाग सेवा प्रमुख श्री सतीश माहेश्वरी जी रहे। इस कार्यक्रम में द्वितीय बैच के 20 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। मुख्य वक्ता सतीश जी ने बच्चों को पार्लर के काम में निरंतर व्यस्त रहने की सलाह दी। मुख्य अतिथि श्री हरबंश जी ने कार्य में उच्च आदर्श और उच्च क्वालिटी बनाऐ रखने के लिए कहा। कार्यक्रम के अन्त में इन्द्रनील जी ने सब का धन्यवाद दिया और कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ । सब अतिथियों ने नए और पुराने बैच के बच्चों के साथ जलपान किया और आशीर्वचन शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

 

 

छायाचित्र