
आईएनए सेंटर में प्रमाण पत्र वितरण
दिनांक – 23 फरवरी, 2023
स्थान – 5 और 6, न्यू प्रेम नगर मार्केट, त्यागराज नगर, नई दिल्ली – 110003
23 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुए ब्यूटीशियन के तीन बैचों की कुल 64 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिये गये, जिसमें मालवीयनगर केन्द्र के तीसरे बैच, रघुबीर नगर केन्द्र के दूसरे बैच तथा तोताराम बाजार केन्द्र के प्रथम बैच को प्रमाण पत्र दिये गये।
छायाचित्र