You are currently viewing Convocation Ceremony at KVIC

Convocation Ceremony at KVIC

Convocation Ceremony at KVIC

When

December 8, 2021    
12:00 pm - 5:00 pm

Where

KVIC, Gandhi Smriti
Rajghat, New Delhi
Map Unavailable

दीक्षांत समारोह

(प्रमाणपत्र वितरण समारोह)

 

समर्थ भारत (भाऊराव देवरस सेवा न्यास) द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण में ब्यूटिशियन कोर्स के प्रथम बैच का दीक्षांत समारोह (प्रमाणत्र वितरण समारोह) दिनांक 8 दिसम्बर 2021, दिन बुधवार, समय दोपहर 12 बजे, स्थान – केवीआईसी, वेलोद्रोमे मार्गगेट नंबर 4, गांधी स्मृति, राजघाट, नई दिल्ली – 11000 में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में हमारे 5 प्रशिक्षण केन्द्रों मालवीयनगर, कोंडली मयूर विहार फेस -3, ब्रह्मपुरी, रघुबीरनगर और उत्तमनगर की 120 बहनों को ब्यूटीशियन कोर्स का खादी विकास एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के द्वारा  प्रमाणपत्र दिया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम KVIC की प्रिंसिपल श्रीमती सरिता दुहान जी ने इस पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा सभी के सामने प्रस्तुत की | मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त के प्रांत कार्यवाह माननीय भारत भूषण जी का मार्गदर्शन सभी बच्चों को मिला उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को कहा की आपको नौकरी नहीं करनी है बल्कि खुद नौकरी देने वाला बनना है | कार्यक्रम में सेवा भारती- दिल्ली के अध्यक्ष श्रीमान रमेश अग्रवाल जी का सानिध्य भी मिला उन्होंने अपने जीवन के बहुत से अनुभव साझा किये और उन्होंने एक बात मुख्य रूप से कहा की आपको बढ़ना नहीं है बल्कि चड़ना है मतलब की आपको नौकरी नहीं करनी है बल्कि अपना व्यवसाय शुरू करके चढ़ना है | मुख्य अतिथि के रूप श्रीमान विनय कुमार सक्सेना जी जो की खादी विकास एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के चेयरमैन हैं उन्होंने अपना मार्गदर्शन दिया उन्होंने समर्थ भारत के इस प्रयास को सराहा और आगे भी इसी तरह से लगातार सहयोग करने का आश्वासन दिया | विशिष्ट अतिथि के रूप में KVIC के डिपुटी सी ओ श्रीमान एस एन शुक्ला जी भी उपस्थित रहे |

मंच का संचालन श्रीमान विक्रम जी ने किया जो की KVIC के वाइस प्रिंसिपल हैं | कार्यक्रम की शुरुआत में पहले इन्होने सभी बच्चों को PMEGP स्कीम की जानकारी सभी बच्चों को दी और उनके प्रश्नों का समाधान भी किया | कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने अपना अनुभव भी साझा किया | 

 

कार्यक्रम के कुछ छायाचित्र