
दीक्षांत संमारोह
ए सी और रेफ्रीजरेटर, हेयर स्टाइलिस्ट बैच
दिनांक – 27 फरवरी 2022, रविवार, प्रातः 09:00 से 10:30
स्थान – ज्वाइंट फार्म, प्लाजा मार्केट के नजदीक, न्यू अशोक नगर
गूगल लोकेशन – https://maps.app.goo.gl/ULCdVkmiuMzzWtrM8
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों में अलग-अलग स्किल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी श्रंखला में न्यू अशोक नगर व् कोंडली, मयूरविहार प्रशिक्षण केंद्र में ए सी और रेफ्रीजरेटर के 21 तथा हेयर स्टाइलिस्ट के 13 प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षार्थियों का आज दीक्षांत समारोह हुआ, जिसमे उन्हें प्रमाणपत्र वितरण के साथ – साथ गणमान्य अतिथियों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ | कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान दयानंद जी (कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयमंसेवक संघ, दिल्ली प्रान्त), तथा श्रीमान सुनील कक्कड़ जी (माननीय विभाग संघचालक, राष्ट्रीय स्वयमंसेवक संघ, पूर्वी विभाग), श्रीमान विरेश कुमार जी (माननीय जिला संघचालक, राष्ट्रीय स्वयमंसेवक संघ, मयूर विहार जिला), श्रीमती माधवी बहुगुणा जी (पूर्व प्रिंसिपल, सरकारी विद्यालय) का सानिध्य प्राप्त हुआ |