
समर्थ भारत दीपावली मिलन समारोह
समर्थ भारत परिवार का दीपावली मिलन समारोह
दिनांक – 1 नवम्बर 2021, समय – सायं 5 बजे, पता- 93 साउथ अवेन्यू, दिल्ली
गूगल लोकेशन – https://maps.google.com/?q=28.605524,77.199097
कार्यक्रम में समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों के सभी प्रशिक्षक और सभी शीर्ष स्तर के अधिकारी उपस्थित थे | समर्थ के ऊपर बनी एक सॉर्ट फिल्म सभी के सामने चलाई गयी और सभी ने उसे और अच्छा करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त कार्यवाह माननीय भारत भूषण जी ने सभी उपस्थित सदस्यों का व्यक्तिगत परिचय लिया व् फिर समर्थ भारत के प्रशिक्षण में संस्कार की बातें बच्चों के अन्दर कैसे जाएँ उसके लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए व् मार्गदर्शन किया | फिर दीपावली पूजन के पश्चात सभी प्रशिक्षकों एवं आये हुए सभी सदस्यों को उपहार देकर और प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम संम्पन्न हुआ |
छाया चित्र