You are currently viewing Employment Camps

Employment Camps

Employment Camps

When

October 18, 2020 - December 12, 2020    
All Day

सेवा बस्तियों में – रोजगार शिविर

(18 अक्टूबर से 12 दिसम्बर 2020)

दिल्ली के अलग-अलग जिलों में संघ की जिला टोली के सहयोग से हमारी समर्थ भारत की टीम और साथ ही कुछ वालंटियर ने मिलकर सेवा बस्तियों में रोजगार शिविर लगाये | यह हमारा पहला प्रयोग था| हम इन शिविरों के द्वारा अभ्यर्थियों का पंजीकरण करके फिर उन्हें ओद्योगिक प्रशिक्षण तथा अपनाकाम हेतु प्रशिक्षण के लिए भेजते थे | हमने कुल 30 शिविर लगाये | शिविरों के माध्यम से कुल 476 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ | जिसमे से अपनाकाम के लिए 205 पंजीकरण हुए तथा औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए 271 पंजीकरण हुए |

 

शिविरों के कुछ छाया चित्र