
जीएसटी एवं टैली बैच प्रशिक्षुओं का एनएसडीसी द्वारा मूल्यांकन
दिनांक – 1 अप्रैल, 2023
स्थान – 3180, एसडी बांके बिहारी स्कूल, पहाड़गंज, नई दिल्ली – 110055
दिनांक 1 अप्रैल 2023 समर्थ भारत के पहाड़गंज केंद्र में संगम विहार केंद्र में जीएसटी और टैली पाठ्यक्रम एनएसडीसी मूल्यांकन आयोजित किया गया। इस मूल्यांकन में कुल 08 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को एनएसडीसी, भारत सरकार (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) से प्रमाण पत्र मिलेगा।
छायाचित्र