You are currently viewing Guest Lecture on Bridal Makeup

Guest Lecture on Bridal Makeup

Guest Lecture on Bridal Makeup

When

October 18, 2021    
10:00 am - 2:00 pm

Where

Sewa Bharti Centre
Malviya Nagar, New Delhi
Map Unavailable

मालवीय नगर केंद्र में अतिथि व्याख्यान

तिथि – 18 अक्टूबर 2021

अतिथि परिचय – इंदिरा राय जी

 

आदरणीय अतिथि इंदिरा राय जी पहले बीएचयू (BHU) में लेक्चरर के तौर पर काम कर चुकी हैं | “शिक्षा और स्वावलंबन” पर मुख्य ध्यान देने के साथ पिछले 30 वर्षों से सेवा भारती के साथ काम कर रही हैं | दक्षिणी विभाग में सेवा भारती के कई केंद्र विकसित किए हैं | इससे पहले सेवा भारती में विभाग उपाध्यक्ष के रूप में काम किया था और दिल्ली के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य का भी हिस्सा थीं ।

गतिविधियां

  1. मालवीय नगर केंद्र में ब्राइडल मेकअप पर गेस्ट लेक्चर हुआ |
  2. थ्योरी क्लास 2 घंटे के लिए लिया गया जिसके बाद हमारे विशेषज्ञ ने छात्रों को ब्राइडल मेकअप और उसमे होने वाली गलतियों के बारे में निर्देशित किया जो छात्र आमतौर पर ब्राइडल मेकअप करते समय करते हैं।
  3. इसके बाद प्रैक्टिकल किया गया जिसमें मालवीय नगर सेंटर के 10 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और खुद को दुल्हन के रूप में तैयार किया।
  4. बाकी 10 छात्रों का प्रैक्टिकल 20 अक्टूबर को किया जाएगा।