You are currently viewing INA Centre Inauguration

INA Centre Inauguration

INA Centre Inauguration

When

November 9, 2022    
10:00 am - 12:00 pm

Where

Aggarwal Bandhu Associates
Tyagraj Nagar, New Delhi
Map Unavailable

INA प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह

 

दिनांक 9 नवंबर 2022, को आई एन ए (दिल्ली हाट) में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया | इस कार्यक्रम में श्रीमान सुभाष जी ने अपनी धर्म पत्नी के साथ पूजन और हवन किया | कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत के प्रांत कार्यवाह माननीय भारत भूषण जी, सेवा भारती दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्रीमान रमेश अग्रवाल जी, Nextra डेवलपर्स के एमडी श्रीमान निखिल बंसल जी के साथ अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति भी रही, साथ ही समर्थ भारत की प्रांतीय टोली के सदस्य तथा समर्थ भारत के प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण ले चुके भैया तथा बहने और प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम में कुल उपस्थिति 35 लोगों की रही | कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूजन तत्पश्चात हवन तथा फिर सामूहिक अतिथियों का परिचय उनका आशीर्वचन और सभी के सामने ऐप का परिचय कराया गया | कार्यक्रम के अंत में भोजन की भी व्यवस्था रही |

 

छायाचित्र