
मधु विहार केंद्र का उद्घाटन समारोह
दिनांक – 16 अप्रैल, 2023
स्थान – एफ-54, मधु विहार, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, दिल्ली – 110092
16 अप्रैल 2023 को पूर्वी दिल्ली के मधुविहार में पूजा और हवन के साथ एक नए केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय भारत भूषण जी (प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं श्री शोनल गुप्ता जी (संयोजक समर्थ भारत) उपस्थित थे। इस केंद्र में महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह हमारा पहला ऐसा केंद्र है जिसमें ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ प्रशिक्षण केंद्र भी है। प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षु ब्यूटी पार्लर में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कर सकेंगी और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इंटर्नशिप भी कर सकेंगी। इस केंद्र का संचालन हमारी प्रशिक्षक श्रीमती निधि दीक्षित द्वारा किया जा रहा है। ब्यूटी पार्लर का नाम सौंदर्यम रखा गया है।
छायाचित्र