
नाहरगढ़ केंद्र पर उद्घाटन समारोह
दिनांक – 5 फरवरी, 2023
स्थान – आरजेड-83, तीसरी मंजिल, पुराना रोशन पुरा, नजफगढ़, नई दिल्ली – 110043
दिनांक 05.02.2023 को नाहरगढ़ में समर्थ भारत केंद्र डॉ. हेडगेवार कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन आरएसएस के माननीय विभाग संघचालक प्रोफेसर बलराम पाणि द्वारा किया गया। इस सेंटर में ब्यूटीशियन और फैशन डिजाइनिंग दो स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी. 15 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन किया जा चुका है।