
सुल्तानपुरी सेंटर का उद्घाटन समारोह
दिनांक – 01 मई, 2023
स्थान – आर. आर. गीता बाल भारती पब्लिक स्कूल, सुल्तानपुरी, नई दिल्ली – 110086
समर्थ भारत सुल्तानपुरी केन्द्र(ए सी, फ्रिज और आर ओ रिपेयरिंग)का शुभारंभ 1 मई 2023 को हो गया है।यह सभी 23 शिक्षार्थी सिकलीगर सिक्ख हैं। शुभारम्भ कक्षा में शिक्षक श्री नकुल जी ने करन्ट AC और DC के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। सिकलीगर बहनों ने गुरू महाराज का पाठ कराया और कडा प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर समर्थ भारत के सह प्रान्त संयोजक श्री राकेश जी,सह नगर कार्यवाह श्री विजय जी और श्री हरीश जी की गरीमामयी उपस्थिति रही।