
कस्टमर सर्विस स्किल ट्रेनिंग
सोमवार 31 जनवरी 2022
वक्ता – सुश्री माध्वी जी (रिटायर्ड प्रिंसिपल-गवर्नमेंट स्कूल)
समर्थ भारत के मयूर विहार फेस 3, कोंडली प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे ब्यूटिशियन कोर्स के प्रशिक्षार्थियों को सोमवार 31 जनवरी 2022 से एक सप्ताह के लिए हर दिन सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक सुश्री माध्वी जी (रिटायर्ड प्रिंसिपल-गवर्नमेंट स्कूल) के द्वारा कस्टमर सर्विस स्किल की ट्रेनिंग दी गयी | जिसमे प्रशिक्षार्थियों को कस्टमर सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही वक्ता द्वारा प्रशिक्षार्थियों के प्रश्नों का यथोचित उत्तर भी दिया गया | इस गुण को अपने अन्दर विकसित करके प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण के उपरांत अपने व्यापारिक जीवन में अत्यधिक फायदा ले सकते हैं |