You are currently viewing Malviya Nagar Centre Visit

Malviya Nagar Centre Visit

Malviya Nagar Centre Visit

When

September 17, 2022    
10:00 am - 1:00 pm

Where

Malviya Nagar Centre
Malviya Nagar, New Delhi
Map Unavailable

मालवीय नगर केंद्र पर अधिकारी प्रवास

 

दिनांक 17 सितंबर 2022 को मालवीय नगर केंद्र पर भाउराव देवरस सेवा न्यास के अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश गोयल जी तथा श्रीमान अश्वनी गर्ग जी का आना हुआ | इस दौरान स्वागत के उपरांत वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मुख्य अतिथियों का परिचय करवाया गया तथा अतिथियों का केंद्र का परिचय दिया गया | प्रारंभिक औपचारिकता के बाद अतिथियों को समर्थ भारत की गतिविधियों की जानकारी दी गयी | साथ ही इस विभाग में चल रहे अन्य केन्द्रों की जानकारी भी दी | इसके उपरांत अतिथियों ने बच्चो से बातचीत की उन्होंने उनके प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रश्न किये और बच्चों ने भी उनके प्रश्नों का यथोचित उत्तर दिया | बच्चों ने बालों के कुछ गतिविधियों भी अतिथियों को करके दिखाई | अतिथियों ने ट्रेनर से भी विस्तार में चर्चा  की और कोर्स के बारे में समझा | अब तक जो बैच हो चुके हैं उनमे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के रोजगार के विषय में भी जानकारी ली और समझा भी | केंद्र और केंद्र में चलने वाली गतिविधियों को देखकर अतिथि काफी प्रशंन्न हुए और उन्होंने ऐसा ही एक केंद्र लखनऊ में प्रारम्भ करने पर विचार किया |

 

 

छायाचित्र