
बैठक
मदनपुर खादर, प्रियंका कैंप
दिनांक – 14.11.2021
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों की श्रंखला में नए केंद्र हेतु दिनांक 14 नवम्बर को मदनपुर खादर, प्रियंका कैंप में बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाएँ हुयी तथा ब्यूटिशियन कोर्स हेतु महिलाओं को और एसी तथा हेयर स्टाइलिस्ट के कोर्स हेतु पुरुषों को जानकारी दी गयी तथा उन्हें प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीकरण करवाने और बैच पूरा करवाने के लिए उनसे सहयोग के लिए भी आग्रह किया गया |
छायाचित्र