You are currently viewing Meeting of Hair Stylist – Kalkaji

Meeting of Hair Stylist – Kalkaji

Meeting of Hair Stylist - Kalkaji

When

February 21, 2023    
11:00 am - 1:00 pm

Where

Map Unavailable

हेयर स्टाइलिस्ट की बैठक

दिनांक – 21 फरवरी, 2023
स्थान – रामकृष्ण सरस्वती विधा निकेतन, कालका जी, नई दिल्ली

 

आज दक्षिणी दिल्ली के रामकृष्ण सरस्वती विधा निकेतन, कालका जी में सैलून वाले भाईओं की बैठक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में समर्थ भारत के सह प्रान्त संयोजक श्री राकेश जी की अध्यक्षता में वर्को फ़ाउंडेशन के सीईओ श्री सुभाष जी ने वर्को के ओन लाईन रजिस्ट्रेशन, वर्को के फ़ीचर के विषय में और उसमें काम के लाभ बताए। माननीय सुभाष जी ने ऐप की बेहतरी के लिए सुझाव भी माँगे और अपने मित्रों को इस मुहिम में जोडनें के लिए आह्वान किया। इस में दक्षिणी दिल्ली के 09 सैलून मालिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विहिप के विभाग अध्यक्ष श्री दीपक खन्ना जी का भी पूरा सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ सम्पन्न हुआ।

 

छायाचित्र