You are currently viewing Meeting With Delhi Auto Drivers

Meeting With Delhi Auto Drivers

Meeting With Delhi Auto Drivers

When

March 26, 2022    
All Day

Where

Manoranjan Kendra
Karkardooma, Anand Vihar, New Delhi
Map Unavailable

दिल्ली के ऑटो ड्राइवर्स के साथ बैठक

स्थान – मनोरंजन केंद्र, कड़कड़डूमा, आनंद विहार, दिल्ली
दिनांक – 26 मार्च 2022 

 

वर्तमान परिस्थितियों में समाज की सबसे मूलभूत आवश्यकता जिसमे की रोजगार सबसे महत्वपूर्ण विषय है उस क्षेत्र में नए नए अवसर की खोजकर, उसके लिए योजनायें बनाकर समर्थ भारत समाज की अन्य समाज सेवी संस्थायों जैसे सेवा भारती के साथ मिलकर कार्य कर रहा है | इसी कड़ी में दिनांक 26 मार्च 2022 रविवार के दिन समर्थ भारत के मनोरंजन केंद्र, कड़कड़डूमा केंद्र पर दिल्ली के ऑटो ड्राइवर्स के साथ एक बैठक रखी गयी | जिसमे करीब 100 ऑटो ड्राइवर्स उपस्थित रहे | बैठक में ऑटो ड्राइवर्स से उनके परिवार, उनके कार्य आदि से जुडी हुयी बातें की गयी तथा उनके बच्चों के भविष्य के लिए क्या अच्छा किया जा सकता है उसके लिए उनसे सुझाव लिए गए | समर्थ भारत वर्तमान में कौशल विकास के प्रशिक्षण का कार्य कर रहा है जिसमे की कई तरह के कौशल सामिल हैं जिनमे कोई भी युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर इस काबिल हो सकता है की वह स्वयं से रोजगार और अपनी सेवा देकर के एक अच्छी आय प्राप्त कर सकता है | तथा अपने परिवार का अच्छी तरह से भरण पोषण कर सकता है |