
पटरी पर सैलून चलाने वालों की बैठक हुई
दिनांक: 13-12-2022
स्थान: झंडेवाला, करोल बाग मार्केट, दिल्ली
आज की बैठक में 10 लोग उपस्थित हुए। इन्हें WORKO APP की जानकारी दी। सभी WORKO के साथ जुड़ाव चाहते हैं। इन सबको RPL Programme के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि सभी CERTIFIED हो सकें। सभी के पास स्मार्टफोन है, सभी पढे-लिखे हैं ,सबको कटिंग, शेव, हेडमसाज तथा फुलबाडी मसाज नौ जनों को आती है। इस कार्य का प्रमुख श्री नंदलाल जी को बनाया है।