You are currently viewing Meeting with the Sidewalk Barbers

Meeting with the Sidewalk Barbers

Meeting with the Sidewalk Barbers

When

March 14, 2023    
10:00 am - 2:00 pm

Where

Bagla Chowk
Neb Sarai Village, Freedom Fighter Colony, New Delhi
Map Unavailable

साइडवॉक नाइयों के साथ बैठक

दिनांक – 14 मार्च, 2023
स्थान – 296, बगला चौक, नेब सराय गांव, स्वतंत्रता सेनानी कॉलोनी, नई दिल्ली – 10068

 

दिनांक 14.3.2023. 296 बागला चौक, नेब सराय गांव, दक्षिणी दिल्ली, 4 नंबर गेट के पास, फिदम फाइटर कॉलोनी, नई दिल्ली 10068 पर सैलून के भाइयों की बैठक हुई। इस कार्यक्रम में समर्थ भारत के सहप्रान्त संयोजक श्री राकेश जी एवं सुशील जी की अध्यक्षता में कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें कार्यों की जानकारी ली गई एवं सभी को बारी-बारी से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं सुझाव भी मांगे गए सैलून भाई के लिए कुछ नया काम सीखने के लिए। सभी सैलून भाई जो नया काम सीखने के लिए तैयार हैं। इसमें दक्षिणी दिल्ली के 10 सैलून मालिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ।

 

 

छायाचित्र