You are currently viewing PMKVY – Sewa Saptah

PMKVY – Sewa Saptah

PMKVY - Sewa Saptah

When

December 29, 2020 - January 31, 2021    
All Day

PMKVY केन्द्रों में अभ्यर्थियों के पंजीकरण हेतु अभियान

(29-Dec-2020 to 31-Jan-2021)

 

PMKVY केन्द्रों के प्रमुखों के साथ मीटिंग होने के बाद वर्तमान के शुरू होने वाले कोर्स की खाली सीटों के लिए पंजीकरण करवाने हेतु समर्थ भारत ने सेवा भारती के साथ मिलकर एक योजना तैयार की और अभियान शुरू कर दिया | इसके लिए समर्थ भारत की टीम दिल्ली के 6 PMKVY केन्द्रों पर विभाजित की गयी | 

  1. JITM Skills Private Limited
    13-A Second Floor Village Meethapur, Near Meethapur Police Station, Badarpur New Delhi 110044
  2. IL&FS Skills Development Corporation Limited
    IL&FS-Okhla D-114, Okhla Industrial Area Phase-I , Delhi-110020
  3. Orion EduTech Private Limited
    N.P. Boys Senior Secondary School, Mandir Marg, PO- Gole Market, Beside Birla Mandir,Delhi- 110001
  4. National Yuva Co-operative society Ltd.
    W2-49 Budhella, DG-2nd Vikaspuri
  5. De Unique Educational Society
    Plot No. 40, Khasra No. 129,Pana Mamurpur, Arya Samaj Road, Near DD Motors,Narela, Delhi-110040
  6. Foresight EduTech Private Limited
    141A, Kh no. 37 & 40, Chandu Nagar, Main Karawal Nagar Road, Delhi-110094  

हमने वह केंद्र जिस विभाग और जिले के अंतर्गत आता है वहाँ के सेवाभारती के स्वावलंबन प्रमुख, निरीक्षिका व् शिक्षिका बहनों के साथ बैठक की गयी | उनके सामने पूरे विषय को रखने के बाद उनके साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पंजीकरण करने की योजना बनायीं गयी और उसी के अनुसार उनके साथ ग्राउंड में उतरकर, बस्तियों में घर-घर जाकर संपर्क करके पंजीकरण का कार्य किया गया | साथ ही हमने उस क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुपों में भी इसकी जानकारी फैलाई थी | 

पंजीकरण प्रक्रिया – इसके लिए हमने एक PDF फाइल तैयार की थी जिसमे सभी केन्द्रों व् उनमे होने वाले ट्रेनिंग कोर्स की पूरी जानकारी के साथ हर केंद्र की जानकारी के साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक था, जिसे की क्लिक करके अभ्यर्थी उस केंद्र के ग्रुप में जुड़ जाते थे | फिर उस केंद्र के काउंसलर उनसे फोन करके कोर्स के बारे में सारी जानकारी देकर उनकी आगे की पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करते थे | 

इस तरह से हमने एक नए प्रयोग के द्वारा एक माह के भीतर सेवाभारती के सहयोग से सभी केन्द्रों की खाली सीटों को भरने में सहयोग किया जिसमे समर्थ भारत के तरफ से 109 अभ्यर्थियों का पंजीकरण करवाया गया |

 

छायाचित्र