You are currently viewing Priyanka Camp Centre Inauguration

Priyanka Camp Centre Inauguration

Priyanka Camp Centre Inauguration

When

April 19, 2022    
9:00 am - 1:00 pm

Where

Priyanka Camp
Madanpur Khadar, New Delhi
Map Unavailable

समर्थ भारत प्रियंका कैंप केंद्र उद्घाटन समारोह

दिनांक – 19 अप्रैल 2022 , मंगलवार
समय – सुबह 09:00 बजे 

 

स्थान – श्री कृष्ण विद्या मंदिर, प्रियंका कैंप, मदनपुर खादर, नई दिल्ली – 110062

गूगल लोकेशन – https://maps.google.com/maps?q=28.5300174%2C77.3025719&z=17&hl=en

 

कार्यक्रम में अध्यक्षता – श्रीमान रमेश अग्रवाल जी (अध्यक्ष, सेवा भारती, दिल्ली प्रान्त)

मुख्य अतिथि – श्रीमान राकेश लाल जी (सह प्रान्तकार्यवाह, आर एस एस, झारखण्ड प्रान्त)

मुख्य वक्ता – श्रीमान भारत भूषण जी (प्रान्त कार्यवाह, आरएसएस, दिल्ली प्रान्त) 

विशिष्ट अतिथि – श्रीमान रविप्रकाश जी (विभाग कार्यवाह, आरएसएस, दक्षिणी विभाग, दिल्ली)

डॉ. अनंगपाल जी (विभाग अध्यक्ष, सेवा भारती, दक्षिणी विभाग, दिल्ली)

गरिमामयीमयी उपस्थिति – डॉ. नरेन्द्र सत्या गर्ग जी  (Oxford Angel public school, Chhatarpur, New Delhi, Managing Partner, NVM & Company, Chartered Accountants)  

सेवा भारती से पूर्ण सहयोग  – इन्द्रनील जी (दक्षिणी विभाग मंत्री)

 

इस केंद्र में महिलाओं के लिए ब्यूटिशियन और स्पा थेरापिस्ट तथा पुरुषों के लिए हेयर स्टाइलिस्ट, स्पा थेरापिस्ट और एसी, रेफ्रीजिरेटर तकनीशियन का प्रशिक्षण दिया जाना है | महिलाओं के ब्यूटिशियन कोर्स के लिए 20 प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण पूर्ण हो चूका तथा उनका प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो गया है |