
रोजगार जागरूकता शिविर
मीराबाग सेवा बस्ती में 09-11-22 को सायम् 6 बजे रोजगार जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आयोजन समर्थ भारत के तत्वावधान में KVIC के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया गया, उन्हें लोन और सब्सिडी की भी जानकारी दी गई। युवाओं के प्रशनों के उत्तर भी दिये गए। कार्यक्रम में कुल 60 संख्या रही जिसमें 29 युवतियां भी थी। मुख्य वक्ता KVIC के डिप्टी डायरेक्टर श्री सुरेश छिकारा तथा समर्थ भारत के सह संयोजक श्री राकेश कुमार ने सबका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में केशवपुरम विभाग संरक्षक श्री संदीप ठक्कर कार्यालय प्रमुख श्री अनंतदीप जी तथा आर एस एस कार्यकर्त्ता श्री सुरेश जी भी उपस्थित हुए। बाद में सबको जलपान भी दिया गया।