You are currently viewing Rojgar Shivir At Greater Noida

Rojgar Shivir At Greater Noida

Rojgar Shivir At Greater Noida

When

January 9, 2021    
9:00 am - 5:00 pm

Where

Bhartiyam School
Bhartiyam School, Greater Noida, Greater Noida
Map Unavailable

समर्थ भारत रोजगार शिविर का आयोजन

स्थान – भारतीयम स्कूल, ग्रेटर नोएडा

दिनांक – 9 जनवरी 2021, दिन – शनिवार
समय – प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे

भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत चलने वाले प्रकल्प समर्थ भारत तथा सेवा भारती द्वारा एक रोजगार शिविर का आयोजन आज दिनाँक 9 जनवरी 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक भारतीयम स्कूल, ग्रेटर नोएडा में किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अमन प्रीत जी, आईआरएस, जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स दिल्ली द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस शिविर में कुल 953 पंजीकरण हुए जिसमे  701 पंजीकरण ऑनलाइन तथा 252 पंजीकरण शिविर में हुए। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 526 अभ्यर्थी शिविर में आए  कुल आये अभ्यर्थियों में से 126 अभ्यर्थियों का साक्षत्कार के माध्यम से 18 कंपनियों में चयन हुआ। चयन करने वाली कंपनियों में विजिटल इंडिया, अनमोल बिस्कुट, रिवर इंजीनियरिंग, क्रेस्ट मैनपावर, DS ग्रुप, लाइव टेक सर्विसेज, विविध पैकेजिंग, रेडिएंस इंजीनियरिंग, टाटा ऐ आई जी, मैक्स लाइफ आदि प्रमुख रहीं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री राहुल सिंह जी, सचिव भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने कहा की कोरोना काल में बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए ऐसे लोगों के लिए समर्थ भारत प्रकल्प का शुभारंभ किया गया है। समर्थ भारत स्वरोजगार, व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्वावलंबन पर प्रमुख रूप से कार्य कर रही है।

समर्थ भारत के प्रमुख श्री शोनाल जी ने बताया की शीघ्र ही एक रोजगार शिविर का आयोजन नॉएडा में किया जायेगा जिससे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

इस शिविर में भाऊराव देवरस सेवा न्यास, समर्थ भारत सेवा प्रकल्प, सेवा भारती, लघु उद्योग भारती सहित नगर के अन्य सेवा संगठन का सहयोग रहा।

शिविर में इस आयोजन के समन्यवक प्रोफ. विवेक कुमार, लाइव टेक सर्विसेज के डायरेक्टर विनीत पाण्डेय, सेवा भारती के जिला मंत्री मयंक पाण्डेय, विजिटल इंडिया के डायरेक्टर विवेक अरोरा, विविध पैकेजिंग के श्री के पी सिंह, भारतीयम स्कूल के चेयरमैन श्री उमेश बंसल, रविन्द्र पल सिंह, अभय जी, सुमित गुप्ता, अक्षय, अनंतदीप सहित अन्य गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

छाया चित्र