You are currently viewing Rojgar Shivir – Faridabad

Rojgar Shivir – Faridabad

Rojgar Shivir - Faridabad

When

March 6, 2021    
10:00 am - 5:00 pm

Where

JC Bose University
JC Bose University, Faridabad
Map Unavailable

जे सी बोस में समर्थ भारत रोजगार शिविर का आयोजन

दिनाँक: 6 मार्च 2021, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक

 

भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत चलने वाले प्रकल्प समर्थ भारत द्वारा सेवा भारती, लघु उद्योग भारती, जे सी बोस विश्वविद्यालय और श्री शान्तिनाथ फाउंडेशन के सहयोग से एक रोजगार शिविर का आयोजन आज दिनाँक 6 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जे सी बोस विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सतवीर मान जी – अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद एवं श्रीमती अमन प्रीत जी, आईआरएस, जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स दिल्ली द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। 

कार्यक्रम में श्री आनन्द जैन – प्रबन्ध निदेशक, इंडो ऑटो टेक लिमिटेड, फरीदाबाद, श्री नरेन्द्र अग्रवाल – अध्यक्ष, शिवालिक इंडस्ट्रीज फरीदाबाद, श्री सुरेश अग्रवाल – प्रबन्ध निदेशक, इंडियन अब्रेसिव, श्री ध्रुव बत्रा – निदेशक, परफेक्ट ब्रेड, श्री अजय जुनेजा – प्रबन्ध निदेशक, जुनेजा ब्राइट स्टील, अध्यक्ष-मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, फरीदाबाद, डॉ सुनील कुमार गर्ग, रजिस्ट्रार – जे सी बोस विश्वविद्यालय, श्री राज कुमार अग्रवाल – राष्ट्रीय मंत्री, भारत विकास परिषद, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के सम्पर्क प्रमुख श्री कृष्ण सिंघल जी ने की। 

उदघाटन समारोह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख श्री गंगा शंकर मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में  कुल 1537 पंजीकरण हुए जिसमें 1269 पंजीकरण ऑनलाइन तथा 268 पंजीकरण शिविर में हुए। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 781 अभ्यर्थी शिविर में आए तथा कुल आये अभ्यर्थियों में से 158 अभ्यर्थियों का साक्षत्कार के माध्यम से 22 कंपनियों में चयन हुआ। चयन करने वाली कंपनियों में इम्पीरियल ऑटो, इंडो ऑटो टेक, रैडिसन होटल, हीरा मोती, बिटकेन प्राइवेट लिमिटेड, परफेक्ट ब्रेड, एक्यूरेट प्रेसिंग, जोमाटो, एच आई एल लिमिटेड, शिवानी लॉक आदि प्रमुख रहीं।

समर्थ भारत के प्रकल्प प्रमुख श्री शोनाल गुप्ता जी ने धन्यवाद प्रस्तुतकरते हुए कहा की कोरोना काल में बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए ऐसे लोगों के लिए समर्थ भारत प्रकल्प का शुभारंभ किया गया है। समर्थ भारत स्वरोजगार, व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्वावलंबन पर प्रमुख रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की शीघ्र ही ऐसे रोजगार शिविर का आयोजन विभिन्न शहरों में किया जायेगा जिससे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस शिविर के आयोजन में लघु उद्योग भारती, जीतो फाउंडेशन, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहित नगर के अन्य कई सेवा संगठनों का सहयोग रहा।

रोजगार शिविर में इस आयोजन के संयोजक श्री तरुण कुमार वार्ष्णेय, सेवा भारती से कार्यक्रम के सह संयोजक श्री जी बी नैनवाल, श्री शान्तिनाथ फाउंडेशन से श्री पीयूष गोयल, नेहा जैन, शुभम, हर्षित जैन, श्री बालकृष्ण, संकल्प, कपिल जैन, अधिवक्ता परिषद से श्री राज कुमार और श्री मनीष राघव, हिन्दू जागरण मंच से कर्नल समरसिंह एवं श्री पी सी गौड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्री गोविन्द अग्रवाल, श्री संजय त्यागी, श्री सुनील मिश्रा, भारत विकास परिषद से श्री अशोक गोयल तथा समर्थ भारत से सुमित चौधरी, अनंतदीप, नवीन सहित अन्य गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

छायाचित्र