
सुयश कार्यक्रम में समर्थ भारत का स्टाल
दिनांक – 21 अगस्त 2022, रविवार, समय – प्रातः 08:30 बजे
स्थान – डॉ. आम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, 15 जनपथ, नई दिल्ली
गूगल लोकेशन – https://maps.app.goo.gl/gaezJMkbrshKqZVd7
राष्ट्रीय स्वयमंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित सुयश – समर्पित युवा, समर्थ समाज कार्यक्रम जिसमें समाज उपयोगी युवा शक्ति के द्वारा अनुभव कथन हुआ तथा परम पूज्यनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत का समाज परिवर्तन की गति बढ़ाने में हमारी भूमिका विषय पर व्याख्यान हुआ | इस कार्यक्रम में समर्थ भारत ने भाऊराव देवरस सेवा न्यास के साथ मिलकर अपना स्टाल लगाया, जिसमे इस कार्यक्रम में आये हुए कार्यकर्ताओं को न्यास और समर्थ भारत के कार्यों के बारे में जानकारी दी |
छायाचित्र