
सौभाग्यवती उत्सव
विज्ञान विहार में आनंद विहार वार्ड, 18ई की निगम पार्षद श्रीमती गुंजन गुप्ता के द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य में सौभाग्यवती उत्सव का आयोजन 22 एवं 23 अक्टूबर को किया गया जिसमें समर्थ भारत की बहनों ने अपने हुनर का प्रयोग करके उस उत्सव में आई बहनों को अपनी सेवाएं दी और इस माध्यम से अपनी आय भी शुरू की | यह स्वरोजगार को बढ़ावा देने व् बहनों का उत्साहवर्धन करने का एक अच्छा माध्यम रहा |
उत्सव पोस्टर