
बैठक सेन समाज के प्रमुख लोगों के साथ
दिनांक – 22.07.2022, सुबह 09:30 बजे
स्थान – F ब्लाक हरिनगर घंटा घर, नजदीक फायर स्टेशन
सैन भगत शिव मंदिर, नारायणी धाम, हरिकुंज
हरिनगर घंटा घर, नई दिल्ली – 64
गूगल लोकेशन – https://foursquare.com/v/4c6b7d38d68a9c74e4f7606b
यह बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त कार्यवाह माननीय भारत भूषण जी के मार्गदर्शन पर हुयी | जिसमे कुल 23 बंधू उपस्थित रहे | बैठक में मुख्य विषय रहा की सेन समाज के युवा वर्ग को हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स को करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा प्रशिक्षण के उपरांत इस गुण में महारत हासिल कर अपने पैरों पर खड़े हो और स्वावलंबी बने इस विषय पर चर्चा की गयी |