
उद्धाटन कार्यक्रम हुआ
विगत 21 दिन से चल रहे मोबाइल रिपेयरिंग केंद्र, सिग्नेचर ब्रिज का कल रात्रि में उद्धाटन कार्यक्रम हुआ। शिक्षक सागर जी ने 15 शिक्षार्थियों की कक्षा का 10 मिनट का सराहनीय प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर एक दानदाता ने 2 हजार रूपए प्रति मास देने का वचन दिया। एक युवा दानदाता ने कहा कि यहां के 20 लोगों को ड्राइविंग का कोर्स यदि समर्थ भारत सिखाए तो प्रशिक्षण और लाइसेंस बनाने तक का खर्च वो वहन करेंगे। कार्यक्रम में साध्वी समताश्री का आशीर्वाद और वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री स्वदेशपाल गुप्ता का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।