
साइडवॉक नाइयों की अपस्किलिंग क्लास
दिनांक – 9 एवं 16 मई, 2023
स्थान – हरि ओम ब्यूटी सैलून, नेब सराय, इग्नू मेन रोड, दिल्ली – 110068
एक नए प्रयोग के तहत सड़क किनारे बैठने वाले नाइयों के लिए अप-स्किल ट्रेनिंग शुरू की गई। यह ट्रेनिंग दक्षिण दिल्ली के नेब सराय और मध्य दिल्ली के पहाड़गंज केंद्र में दी गई। यह क्लास साप्ताहिक थी और केवल एक महीने के लिए दी जाती थी जिसमें उन्हें विशेष कौशल के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता था। यह प्रशिक्षण श्री सागर राव द्वारा दिया गया। इसका उद्देश्य उनके कौशल में कुछ चीजें जोड़कर उनकी आय बढ़ाना है।