You are currently viewing Urban Clap Class For Beautician Girls

Urban Clap Class For Beautician Girls

Urban Clap Class For Beautician Girls

When

February 25, 2022    
11:00 am - 2:00 pm

Where

93, South Avenue
93, South Avenue, Near Teen Murti, New Delhi , 110011
Map Unavailable

अर्बन कंपनी पार्टनर प्रशिक्षण

ब्यूटिशियन बैच की बहनों के लिए

 

दिनांक – 25.02.2022, शुक्रवार, सुबह 11:00 बजे
स्थान : 93, साउथ एवेन्यू, तीन मूर्ति के पास, नई दिल्ली – 110011
गूगल लोकेशन – https://goo.gl/maps/ZxCdhJCsbjv2oo7V7

 

नमस्ते,

आत्मनिर्भर एवम स्वावलम्बन हेतु समर्थ भारत द्वारा संचालित ब्यूटिशीयन प्रशिक्षण का पहला बैच हमारे कुछ केंद्रों में पूर्ण हो गया है और शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो गया है तथा कुछ केंद्रों में पहले तथा कुछ में दूसरे बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। आज समर्थ भारत के केंद्रीय कार्यालय 93, साउथ अवेन्यू दिल्ली में हमारे सभी केंद्रो में ब्यूटिशीयन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी तथा वर्तमान में प्रशिक्षण कर रही बहनो को अर्बन क्लैप प्लेटफ़ॉर्म में किस तरह से पार्टनर बने इसके सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी अर्बन कम्पनी से आये प्रशिक्षक शिवाजी एवं तरशिला जी के द्वारा दी गयी, और उन्होंने बहनो के द्वारा पूँछे गए सभी सवालों का उत्तर भी दिया । इस कार्यक्रम में हमारे 10 ट्रेनर तथा 135 बहनो ने भाग लिया। इस दौरान हमारे नए पार्टनर PCTI की तरफ से भी एक टीम का आना हुआ जिन्होंने बहनों से एक ट्रेनिंग फीडबैक फॉर्म भरवाया |

 

कुछ छाया चित्र