
अर्बन कंपनी में रजिस्टर कैसे करें ?
दिनांक – 24.01.2022
स्थान – न्यू अशोक नगर सेंटर
वक़्ता – विजेंदर जी
आज हमारे ए सी और रेफ्रीजरेटर का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके और अगले बैच में प्रशिक्षण लेने वाले तथा हेयर स्टाइलिस्ट बैच में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों को अर्बन कंपनी में रजिस्टर करने का क्या तरीका होता है उसके क्या-क्या स्टेप होते हैं, उसके बारे में श्रीमान विजेंदर जी ने क्लास ली और पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझाया और प्रशिक्षार्थियों के सभी प्रश्नों का उन्होंने अच्छी तरह से उत्तर भी दिया | इस क्लास में कुल उपस्थिति 40 की रही |
क्लास के कुछ बिंदु इस प्रकार हैं –
- अर्बन कम्पनी पार्टनर कैसे बने?
– सबसे पहले अपने मोबाइल पर अर्बन कम्पनी पार्टनर ऐप को डाउनलोड करें और अपने आप को रजिस्टर करें।
– फिर कम्पनी आपको इंटरव्यू के लिये बुलाती है। अर्बन कम्पनी का ऑफ़िस नॉएडा सेक्टर 16A में है।
– इंटरव्यू पास करने के बाद आपकी 7 दिनों की ट्रेनिंग होगी। जिसमें आपको ऐप का प्रयोग एवम् कस्टमर को हैंड्लिंग का तरीक़ा बताया जायेगा।
– हर लीड पर आपसे कम्पनी 10 प्रतिशत चार्ज लेती है।
– ट्रेनिंग के बाद कम्पनी आपको गेज मीटर, टूल किट का बेग आदि सामान देती है।
– आपको security के 10000/- रुपये देने होंगे।