
वर्चुअल मीट – ज़ूम कॉल के द्वारा
17 अक्टूबर 2020
समर्थ भारत प्रोजेक्ट के प्रचार प्रसार के लिए वर्चुअल मीट का आयोजन किया गया। जिसमे आत्मनिर्भर भारत के विषय पर श्रीमान अश्वनी जी (राष्ट्रीय सह-संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। समर्थ भारत प्रोजेक्ट का लाभ अधिक से अधिक लोगो को कैसे मिले, इसकी रूपरेखा श्रीमान भारत भूषण जी (दिल्ली प्रान्त कार्यवाह, आरएसएस) ने बताई। समर्थ भारत प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रारंभ में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में युवाओ को अपना काम, लघु-उधोग लगाने के लिए प्रोत्साहित करके उनका हरसम्भव सहयोग किया जा रहा है। समर्थ भारत के माध्यम से युवा विभिन्न प्रकार के औधोगिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकतें हैं।
#आत्मनिर्भर #समर्थ #भारत #स्वरोजगार #प्रशिक्षण #मार्गदर्शन #युवा #मुहिम #पंजीकरण #मजदूरों #नौकरी
छायाचित्र