
Volunteer Meet & Training
Date – 17 Oct 2020
Venue – 93, South Avenue Delhi
आज समर्थ भारत की टीम और कुछ वालंटियर का मिलना हुआ और साथ ही उनकी ट्रेनिंग भी हुई | हम अपनाकाम और रोजगार को लेकर सेवा बस्तियों में कैंप लगाने जाने वाले हैं | उसमे क्या-क्या करने वाले हैं और उसको करने का सही तरीका क्या होगा इस बारे में विस्तार से चर्चा हुयी | इस चीज की ट्रेनिंग समर्थ भारत के प्रोजेक्ट हेड शोनाल गुप्ता जी ने दी | ट्रेनिंग होने के बाद अंत में आरएसएस दिल्ली प्रान्त के प्रान्त कार्यवाह श्री भारत भूषण जी भी उपस्थित रहे | उन्होंने भी अपना मार्गदर्शन दिया और इस अभियान के लिए शुभकामनायें भी दी |