Past Event Gallery
Events
- 31 Aug 20New Delhi
आज पहली बार समर्थ भारत की टीम का मिलना हुआ | एक तरह से आज से भाऊराव देवरस सेवा न्यास के नए अभियान समर्थ भारत का हवन तथा पूजन के साथ सुभारम्भ हुआ | कार्यक्रम में समर्थ भारत की पूरी टीम उपस्थित रही | साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त के प्रान्त कार्यवाह श्री भारत भूषण जी, भाऊ राव देवरस सेवा न्यास के सचिव श्री राहुल सिंह जी और संदीप जी उपस्थित रहे |
- 17 Oct 20
समर्थ भारत परियोजना को बढ़ावा देने के लिए एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के श्री अश्विनी ने आत्मनिर्भर भारत के महत्व के बारे में बात की। आरएसएस के श्री भारत भूषण ने बताया कि कैसे अधिक लोग इस परियोजना से लाभान्वित हो सकते हैं।
- 17 Oct 20New Delhi
आज समर्थ भारत टीम और स्वयंसेवकों की एक बैठक हुई जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने काम और रोजगार में मदद के लिए सेवा बस्तियों में शिविर लगाने की अपनी योजना पर चर्चा की। समर्थ भारत के परियोजना प्रमुख शोनल गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया और आरएसएस दिल्ली प्रांत के प्रांत कार्यवाह श्री भारत भूषण ने अभियान के लिए मार्गदर्शन और शुभकामनाएं दीं।
- 18 Oct 20
समर्थ भारत टीम ने संघ के स्वयंसेवकों और जिला टीम के साथ मिलकर सेवा बस्तियों के लिए दिल्ली के विभिन्न जिलों में रोजगार शिविरों का आयोजन किया। इसका उद्देश्य औद्योगिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का पंजीकरण करना था।
- 23 Dec 20New Delhi
कौशल भारत की चुनौतियों पर चर्चा के लिए दिल्ली में PMKVY के तहत कौशल केंद्र संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई। NSDC और भाऊराव देवरस सेवा न्यास (BDSN) के प्रतिनिधि मौजूद रहे और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मिलकर काम करने की योजना बनाई गई| NSDC के निर्देश पर विभिन्न केंद्रों के प्रमुख बैठक में शामिल हुए।
- 29 Dec 20
PMKVY केंद्रों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद, समर्थ भारत और सेवा भारती ने वर्तमान शुरुआती पाठ्यक्रम में उपलब्ध सीटों के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत करने के लिए सहयोग किया। इस अभियान को चलाने के लिए समर्थ भारत टीम को दिल्ली में 6 PMKVY केंद्रों में विभाजित किया गया था। उन्होंने सेवा भारती के स्वावलंबन प्रमुख, निरीक्षक और शिक्षिका बहनों के साथ बैठक कर योजना पर चर्चा की और बस्तियों में घर-घर जाकर उम्मीदवारों को पंजीकृत किया।
- 9 Jan 21Greater Noida
भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत चलने वाले प्रकल्प समर्थ भारत तथा सेवा भारती द्वारा एक रोजगार शिविर का आयोजन आज दिनाँक 9 जनवरी 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक भारतीयम स्कूल, ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस शिविर में भाऊराव देवरस सेवा न्यास, समर्थ भारत सेवा प्रकल्प, सेवा भारती, लघु उद्योग भारती सहित नगर के अन्य सेवा संगठन का सहयोग रहा।
- 11 Jan 21New Delhi
समर्थ भारत के कार्यालय में पूर्वोत्तर के कर्मचारियों के साथ बैठक हुई और स्थानीय युवाओं को प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
- 17 Jan 21Delhi – 96
समर्थ भारत ने एक स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक कलाओ के प्रशिक्षण लेने हेतु अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ |
- 5 Mar 21
Sangoshthi Society of Ram Lal Anand Collage organised a Two Day International E-Conference on 4th and 5th March, 2021. The topic was “Post – Pandemic Education and Employment: Challenges and Opportunities” via Zoom Meeting.
- 6 Mar 21Faridabad
भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत चलने वाले प्रकल्प समर्थ भारत द्वारा सेवा भारती, लघु उद्योग भारती, जे सी बोस विश्वविद्यालय और श्री शान्तिनाथ फाउंडेशन के सहयोग से एक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया।
- 21 Mar 21Ashok Vihar
A 2-day annual conference, was organized by The Central Organization of Oil Industry and Trade, COOIT at Palm Greens Resorts, G.T Karnal road. In this conference, they have specialized sessions around oil industry and specifically mustard oil.
- 8 Jul 21New Delhi
दिल्ली के मालवीय नगर में समर्थ भारत का एक नया प्रशिक्षण केंद्र खोला गया।
- 18 Jul 21New Delhi
समर्थ भारत के टैंक रोड प्रशिक्षण केंद्र में हवन का कार्यक्रम किया गया।
- 28 Jul 21Delhi
दिल्ली के कोंडली नगर में समर्थ भारत प्रशिक्षण केंद्र का दिनांक 28 जुलाई 2021 को उद्घाटन हुआ।
- 3 Aug 21Delhi
समर्थ भारत द्वारा ब्रह्मपुरी नगर में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
- 5 Aug 21New Delhi
रघुबीर नगर के केशवपुरम विभाग में समर्थ भारत द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
- 4 Sep 21New Delhi
दिल्ली प्रान्त के पश्चिमी विभाग के उत्तमनगर में समर्थ भारत द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
- 10 Oct 21New Delhi
दिल्ली प्रान्त के पूर्वी विभाग के न्यू अशोक नगर, मयूर विहार में समर्थ भारत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
- 11 Oct 21New Delhi
दिल्ली प्रान्त के झंडेवालान विभाग के टैंक रोड, करोल बाग में समर्थ भारत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
- 18 Oct 21New Delhi
आदरणीय अतिथि इंदिरा राय जी द्वारा ब्राइडल मेकअप पर गेस्ट लेक्चर किया गया |
- 22 Oct 21New Delhi
स्वरोजगार को बढ़ावा देने व् बहनों का उत्साहवर्धन करने के लिए निगम पार्षद श्रीमती गुंजन गुप्ता के द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य में सौभाग्यवती उत्सव का आयोजन किया गया |
- 1 Nov 21New Delhi
दिल्ली प्रांत के समर्थ भारत केन्द्र में प्रशिक्षण केन्द्रों के सभी प्रशिक्षक और सभी शीर्ष स्तर के अधिकारियो द्वार दीपावली अयोजन किया गया |
- 14 Nov 21New Delhi
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों की श्रंखला में नए केंद्र हेतु मदनपुर खादर के प्रियंका कैंप में बैठक का आयोजन किया गया |
- 18 Nov 21New Delhi
LOOKS SALON द्वारा समर्थ भारत के कुछ प्रशिक्षार्थियों का इंटरव्यू लिया गया | इस माह इंटरव्यू 18 और 25 नवम्बर को हुआ जिसमे कुल 13 प्रशिक्षार्थियों का सिलेक्सन हुआ है |
- 21 Nov21 Nov 21New Delhi
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों की श्रृंखला के एक केंद्र, टैंक रोड, करोल बाग में प्रशिक्षण 22.11.2021 को शुरू हुआ है |
- 21 Nov 21Delhi
हेयर स्टाइलिस्ट तथा ब्यूटिशियन कोर्स के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षार्थियों के पंजीकरण के लिए दिनांक 21 नवम्बर 2021 को बाल्मीकी कैंप बेगमपुर में एक कैंप का आयोजन किया गया |
- 27 Nov 21New Delhi
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों की श्रृंखला में पूर्वी दिल्ली में न्यू अशोकनगर में एक और केंद्र में प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ |
- 8 Dec 21New Delhi
समर्थ भारत (भाऊराव देवरस सेवा न्यास) द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण में ब्यूटिशियन कोर्स के प्रथम बैच का दीक्षांत समारोह (प्रमाणत्र वितरण समारोह) दिनांक 8 दिसम्बर 2021 को केवीआईसी (KVIC), राजघाट में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में हमारे 5 प्रशिक्षण केन्द्रों मालवीयनगर, कोंडली मयूर विहार फेस -3, ब्रह्मपुरी, रघुबीरनगर और उत्तमनगर की 120 बहनों को ब्यूटीशियन कोर्स का खादी विकास एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया ।
- 16 Jan 22New Delhi
16 और 17 जनवरी को आरपीएल केंद्र पर हेयर स्टाइलिस्ट की ट्रेनिंग शुरू हुई | इसके बाद 17 तारीख को ट्रेनिंग के साथ परीक्षा का आयोजन भी हुआ | इस परीक्षा के प्रमाणपत्र 10-15 दिन बाद सभी को प्राप्त होंगे |
- 24 Jan 22New Delhi
भाऊराव देवरस सेवा न्यास (BDSN) द्वारा ए सी और रेफ्रीजरेटर का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके और अगले बैच में प्रशिक्षण लेने वाले तथा हेयर स्टाइलिस्ट बैच में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों को अर्बन कंपनी में रजिस्टर करने का क्या तरीका होता है उसके क्या-क्या स्टेप होते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझाया और प्रशिक्षार्थियों के सभी प्रश्नों का उन्होंने अच्छी तरह से उत्तर भी दिया |
- 31 Jan 22New Delhi
समर्थ भारत के मयूर विहार फेस 3, कोंडली प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे ब्यूटिशियन कोर्स के प्रशिक्षार्थियों को सुश्री माध्वी जी (रिटायर्ड प्रिंसिपल-गवर्नमेंट स्कूल) के द्वारा कस्टमर सर्विस स्किल की ट्रेनिंग दी गयी | जिसमे प्रशिक्षार्थियों को कस्टमर सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही वक्ता द्वारा प्रशिक्षार्थियों के प्रश्नों का यथोचित उत्तर भी दिया गया |
- 21 Feb 22New Delhi
समर्थ भारत के अशोक नगर प्रशिक्षण केंद्र में ए सी और रेफ़्रिजरेटर का प्रशिक्षण ले चुके और प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थियों को सेवा भारती दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष से मिलने, साथ ही उनकी कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स (AMPL) में रोज़गार के साक्षात्कार हेतु शिक्षार्थियों का जाना हुआ।
- 23 Feb 22Tyagaraj Nagar
23 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुए ब्यूटीशियन के तीन बैचों की कुल 64 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिये गये, जिसमें मालवीयनगर केन्द्र के तीसरे बैच, रघुबीर नगर केन्द्र के दूसरे बैच तथा तोताराम बाजार केन्द्र के प्रथम बैच को प्रमाण पत्र दिये गये।
- 24 Feb 22New Delhi
भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा आनंद विहार क्षेत्र में मनोरंजन केंद्र, करकरडूमा गांव में Samarth Bharat प्रकल्प का प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया | इस कार्यक्रम में अनेक क्षेत्रीय प्रबुद्ध महानुभाव उपस्थित रहे | इस प्रशिक्षण केंद्र में अनेक विषयों के प्रशिक्षण की व्यवस्था वर्तमान में की गयी है |
- 25 Feb 22Near Teen Murti
आत्मनिर्भर एवम स्वावलम्बन हेतु समर्थ भारत द्वारा संचालित ब्यूटिशीयन प्रशिक्षण का पहला बैच भाऊराव देवरस सेवा न्यास के कुछ केंद्रों में पूर्ण हो गया है और शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो गया है तथा कुछ केंद्रों में पहले तथा कुछ में दूसरे बैच का प्रशिक्षण चल रहा है।
- 27 Feb 22New Delhi
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों में अलग-अलग स्किल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी श्रंखला में न्यू अशोक नगर व् कोंडली, मयूरविहार प्रशिक्षण केंद्र में ए सी और रेफ्रीजरेटर के 21 तथा हेयर स्टाइलिस्ट के 13 प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षार्थियों का आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया |
- 25 Mar 22
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केंद्र में स्किल के प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षण के दौरान अन्य उपयोगी विषयों की क्लास भी विषयों के जानकारों को बुलाकर करायी जाती है | इसी क्रम में यूथ फॉर सेवा (YFS) के स्वयमंसेवकों के द्वारा भाऊराव देवरस सेवा न्यास के 2 प्रशिक्षण केन्द्रों पर लड़कियों के अन्दर बढ़ती उम्र के साथ-साथ होने वाले बदलाव, बीमारियों एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गयी |
- 26 Mar 22New Delhi
दिनांक 26 मार्च 2022 रविवार के दिन समर्थ भारत के मनोरंजन केंद्र, कड़कड़डूमा केंद्र पर दिल्ली के ऑटो ड्राइवर्स के साथ एक बैठक रखी गयी | जिसमे करीब 100 ऑटो ड्राइवर्स उपस्थित रहे | बैठक में ऑटो ड्राइवर्स से उनके परिवार, उनके कार्य आदि से जुडी हुयी बातें की गयी तथा उनके बच्चों के भविष्य के लिए क्या अच्छा किया जा सकता है उसके लिए उनसे सुझाव लिए गए |
- 19 Apr 22New Delhi
समर्थ भारत के प्रियंका कैंप में केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया | इस केंद्र में महिलाओं के लिए ब्यूटिशियन और स्पा थेरापिस्ट तथा पुरुषों के लिए हेयर स्टाइलिस्ट, स्पा थेरापिस्ट और एसी, रेफ्रीजिरेटर तकनीशियन का प्रशिक्षण दिया जाना है | महिलाओं के ब्यूटिशियन कोर्स के लिए 20 प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण पूर्ण हो चूका तथा उनका प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो गया है |
- 24 Apr 22New Delhi
बी एल वर्मा फाउंडेशन की तरफ से 24 अप्रैल 2022 को अंध विद्यालय, इंदिरा कैंप, मालवीय नगर में फ्री डेंटल एवं नेत्र चेकअप कैंप एवं चश्मा वितरण का आयोजन किया गया था | इस शिविर में आये लोगों को समर्थ भारत का एक स्टाल लगाकर दक्षिणी विभाग तथा आर के पुरम विभाग में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र तथा कोर्स की जानकारी दी गयी तथा प्रशिक्षण करने हेतु आग्रह भी किया गया |
- 5 Jun 22New Delhi
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 05 जून 2022 को हिम्मतपुरी, मयूर विहार में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया था | इस कार्यक्रम में समर्थ भारत के द्वारा ए सी, रेफ्रीजरेटर और वाशिंग मशीन तथा हेयर स्टाइलिस्ट के प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण स्टाल लगाया गया था |
- 1 Jul 22New Delhi
समर्थ भारत के प्रशिक्षण केन्द्रों के उद्घाटन की श्रृंखला में एक और नए केंद्र का उद्घाटन तोताराम बाजार में हुआ | इस केंद्र में महिलाओं हेतु ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण दिया जायेगा |
- 22 Jul 22New Delhi
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त कार्यवाह माननीय भारत भूषण जी के मार्गदर्शन में बैठक हुयी | जिसमे कुल 23 बंधू उपस्थित रहे |
- 23 Jul 22New Delhi
भाऊराव देवराव सेवा न्यास द्वारा रोजगार तथा स्वावलंबन पर बैठक हुई |
- 9 Aug 22New Delhi
समर्थ भारत के नए केंद्र त्रिलोकपुरी के उद्घाटन के साथ ही बढ़ोत्तरी हो गयी है | इस केंद्र में महिलाओं के लिए कटिंग एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा | यह कोर्स तीन माह का होगा |
- 17 Aug 22New Delhi
भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा Hair Stylist एवं AC/Refrigerator की लामबंदी के विषय को लेकर विष्णु उद्यान में बैठक हुई |
- 21 Aug 22New Delhi
राष्ट्रीय स्वयमंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित सुयश – समर्पित युवा, समर्थ समाज कार्यक्रम जिसमें समाज उपयोगी युवा शक्ति के द्वारा अनुभव कथन हुआ तथा परम पूज्यनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत का समाज परिवर्तन की गति बढ़ाने में हमारी भूमिका विषय पर व्याख्यान हुआ | इस कार्यक्रम में समर्थ भारत ने भाऊराव देवरस सेवा न्यास के साथ मिलकर अपना स्टाल लगाया, जिसमे इस कार्यक्रम में आये हुए कार्यकर्ताओं को न्यास और समर्थ भारत के कार्यों के बारे में जानकारी दी |
- 17 Sep 22New Delhi
दिनांक 17 सितंबर 2022 को मालवीय नगर केंद्र पर भाउराव देवरस सेवा न्यास के अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश गोयल जी तथा श्रीमान अश्वनी गर्ग जी का आना हुआ | इस दौरान स्वागत के उपरांत वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मुख्य अतिथियों का परिचय करवाया गया तथा अतिथियों का केंद्र का परिचय दिया गया |
- 27 Sep 22New Delhi
मंगलवार को मालवीय नगर के ब्यूटीशियन कोर्स के द्वितीय बैच के सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के नाते योगाचार्य रिटायर्ड प्राध्यापक श्री हरबंश ढींगरा जी और मुख्य वक्ता विभाग सेवा प्रमुख श्री सतीश माहेश्वरी जी रहे। इस कार्यक्रम में द्वितीय बैच के 20 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
- 8 Oct 22New Delhi
दिनांक 08.10.2022 दिन शनिवार को टैंक रोड, करोलबाग केंद्र के ब्यूटीशियन कोर्स के द्वितीय बैच के सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में द्वितीय बैच के 21 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
- 9 Nov 22New Delhi
दिनांक 9 नवंबर 2022, को आई एन ए (दिल्ली हाट) में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया | कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत के प्रांत कार्यवाह माननीय भारत भूषण जी, सेवा भारती दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्रीमान रमेश अग्रवाल जी, Nextra डेवलपर्स के एमडी श्रीमान निखिल बंसल जी के साथ अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति भी रही, साथ ही समर्थ भारत की प्रांतीय टोली के सदस्य तथा समर्थ भारत के प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण ले चुके भैया तथा बहने और प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे |
- 9 Nov 22New Delhi
मीराबाग सेवा बस्ती में 09-11-22 को सायम् 6 बजे रोजगार जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आयोजन समर्थ भारत के तत्वावधान में KVIC के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया गया, उन्हें लोन और सब्सिडी की भी जानकारी दी गई।
- 10 Nov 22New Delhi
विगत 21 दिन से चल रहे मोबाइल रिपेयरिंग केंद्र, सिग्नेचर ब्रिज का कल रात्रि में उद्धाटन कार्यक्रम हुआ। शिक्षक सागर जी ने 15 शिक्षार्थियों की कक्षा का 10 मिनट का सराहनीय प्रदर्शन भी किया। एक युवा दानदाता ने कहा कि यहां के 20 लोगों को ड्राइविंग का कोर्स यदि समर्थ भारत सिखाए तो प्रशिक्षण और लाइसेंस बनाने तक का खर्च वो वहन करेंगे।
- 24 Nov 22New Delhi
जीएसटी व टेली कोर्स करने वाले छात्रों को सूचित किया गया कि उनको असेसमेंट हेतु निम्नवत विवरण को ध्यान रखते हुए समयानुसार उनके दिए गए परीक्षा केंद्रो में उपस्थित होना था| विद्यार्थियों द्वारा अनेक केन्द्रों पर परीक्षा दी गई |
- 29 Nov 22New Delhi
A “Problem Solving & Ideation Workshop” was organized by Institution’s Innovation Council of Ramanujan College, University of Delhi on 29th November, 2022. The session was led by the guest speaker Mr. Shonal Gupta who interacted with students and gave them valuable lessons on various topics which are helpful for students at College as well as in their future career.
- 5 Dec 22New Delhi
Bhaorao Devras Seva Nyas held a Convocation Ceremony at its Priyanka Camp Centre on 5th December, 2022. The Ceremony was to felicitate students of the 1st Batch of Beautician Course from the centre.
- 13 Dec 22New Delhi
आज भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा करोल बाग के झंडेवालान केंद्र में पटरी पर सैलून चलाने वालों के साथ बैठक हुई जहां 10 लोग उपस्थित हुए। इन्हें WORKO APP की जानकारी दी। सभी WORKO के साथ जुड़ाव चाहते हैं। इन सबको RPL Programme के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि सभी CERTIFIED हो सकें।
- 16 Dec 22New Delhi
भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने 16 दिसंबर, 2022 को अपने उत्तम नगर कैंप में एक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। यह समारोह केंद्र से ब्यूटीशियन कोर्स के दूसरे बैच के छात्रों को सम्मानित करने के लिए था।
- 21 Dec 22West Delhi
झंगोला गांव में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु भाऊराव देवरस सेवा न्यास की टीम द्वारा सॉफ्ट टॉयस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
- 10 Jan 23New Delhi
संगम विहार के सैनिक फार्म सेंटर में दिनांक 10 जनवरी, 2023 को जीएसटी और टैली के पहले बैच के बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
- 5 Feb 23New Delhi
दिनांक 05.02.2023 को नाहरगढ़ में समर्थ भारत केंद्र डॉ. हेडगेवार कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन आरएसएस के माननीय विभाग संघचालक प्रोफेसर बलराम पाणि द्वारा किया गया।
- 7 Feb 23New Delhi
Delhi University and Samarth Bharat launched the Career Development Centre (CDC) at a “Lead The Future” event. The event attracted prospective entrepreneurs, who shared their success stories and provided valuable lessons. The CDC was started by Samarth Bharat, a project of Bhaorao Deoras Seva Nyas, which aims to introduce young minds to skill development. The event celebrates the centenary of Delhi University’s 70th Independence and emphasizes the importance of skill development and mindset in bringing about change.
- 11 Feb 23New Delhi
दिनांक 11.02.2023 को एनएसडीसी-पीसीटीआई द्वारा पहाड़गंज केंद्र पर ब्यूटीशियन बैच का मूल्यांकन लिया गया। जिसमें कुल 49 पात्र प्रशिक्षुओं में से कुल 21 प्रशिक्षु मूल्यांकन हेतु उपस्थित थे।
- 15 Feb 23New Delhi
समर्थ भारत के पहाड़गंज प्रशिक्षण केंद्र पर एनएसडीसी के द्वारा ऐसी तथा रेफ्रिजरेटर के प्रशिक्षार्थियों का असेसमेंट लिया गया । जिसमें कुल 19 अपेक्षित प्रशिक्षार्थियों में से मात्र 6 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे ।
- 21 Feb 23New Delhi
दक्षिणी दिल्ली के रामकृष्ण सरस्वती विधा निकेतन, कालका जी में सैलून वाले भाईओं की बैठक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में समर्थ भारत के सह प्रान्त संयोजक श्री राकेश जी की अध्यक्षता में वर्को फ़ाउंडेशन के सीईओ श्री सुभाष जी ने वर्को के ओन लाईन रजिस्ट्रेशन, वर्को के फ़ीचर के विषय में और उसमें काम के लाभ बताए।
- 14 Mar 23New Delhi
बागला चौक, नेब सराय गांव, दक्षिणी दिल्ली 10068 पर सैलून के भाइयों की बैठक हुई। इस कार्यक्रम में समर्थ भारत के सहप्रान्त संयोजक श्री राकेश जी एवं सुशील जी की अध्यक्षता में कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें कार्यों की जानकारी ली गई एवं सभी को बारी-बारी से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं सुझाव भी मांगे गए सैलून भाई के लिए कुछ नया काम सीखने के लिए।
- 24 Mar24 Mar 23Rohini
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry’s standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled it to make a type specimen book. It has survived not only five centuries, but also the leap into electronic typesetting, remaining essentially unchanged. It was popularised in the 1960s with the release of Letraset sheets containing Lorem Ipsum passages, and more recently with desktop publishing software like Aldus PageMaker including versions of Lorem Ipsum
- 1 Apr 23New Delhi
दिनांक 1 अप्रैल 2023 समर्थ भारत के पहाड़ गंज केंद्र में संगम विहार केंद्र में जीएसटी और टैली पाठ्यक्रम एनएसडीसी मूल्यांकन आयोजित किया गया। इस मूल्यांकन में कुल 08 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
- 16 Apr 23South West Delhi
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मधुविहार में पूजा और हवन के साथ एक नए केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय भारत भूषण जी (प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं श्री शोनल गुप्ता जी (संयोजक समर्थ भारत) उपस्थित थे। इस केंद्र में महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह हमारा पहला ऐसा केंद्र है जिसमें ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ प्रशिक्षण केंद्र भी है।
- 22 Apr 23New Delhi
22 अप्रैल 2023 को झंडेवालान मंदिर के पास फुटपाथ पर काम करने वाले 11 नाइयों, जिन्होंने 2 दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण पूरा किया था, को माननीय भारत भूषण जी (प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) जी द्वारा एनएसडीसी प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
- 25 Apr 23New Delhi
On 25 April 2023, certificates of Samarth Bharat were distributed to 7 sisters trained in tailoring and cutting courses at 31 Additional Basti Vikas Kendra, Trilokpuri, Delhi.
- 29 Apr 23New Delhi
On 29 April 2023, NSDC (National Skill Development Corporation), Government of India distributed certificates to 12 students of Beauty Batch organized earlier at Brahmapuri centre of Samarth Bharat Office.
- 29 Apr 23New Delhi
On April 29, 2023, NSDC (National Skill Development Corporation), Government of India distributed certificates to 16 students of two batches of GST and Tally completed earlier at Sangam Vihar Centre.
- 1 May 23New Delhi
At Sultanpuri Centre, the training of AC and refrigerator has started among Sikligar community of Sikh community. The training date of the first batch started on 1 May 2023, which was completed after one month on 31 May 2023.
- 9 May 23New Delhi
Under a new experiment, Up-skill training was started for barbers sitting on the roadside. Neb Sarai in South Delhi and Paharganj Center in Central Delhi. This class was given weekly and only for one month in which they were given training about special skills.
- 16 May 23New Delhi
Under a new experiment, Up-skill training was started for barbers sitting on the roadside. Neb Sarai in South Delhi and Paharganj Center in Central Delhi. This class was given weekly and only for one month in which they were given training about special skills.
- 22 May 23New Delhi
On 22nd May 2023, the first batch of smartphone repair was done, certificates were distributed by Samarth Bharat. In this batch, 11 trainees had successfully completed the training.